Posted on:
नई दिल्ली, 29 नवंबर । जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा करने का ऐलान किया है। नई दरें एक जनवरी, 2025 से लागू होंगी।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में एक जनवरी, 2025 से 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि समग्र कच्चे माल की लागत में वृद्धि और महंगाई के दबाव की वजह से मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।
इससे पहले बीएमडब्ल्यू इंडिया ने जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की इजाफा करने की घोषणा पहले कर चुकी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी नए साल से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल, 2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय अनुषंगी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था। यह ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला बेचता है।