आआपा के सांसदों ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

Posted on: 2024-11-29


नई दिल्ली, 29 नवंबर । दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आआपा) ने राजधानी में चरमराती कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। शुक्रवार को आआपा के सांसदों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में राघव चड्ढा, संदीप पाठक और पार्टी के अन्य नेताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के घटक दल टीएमसी के सांसद भी मौजूद रहे।

संजय सिंह ने कहा कि आज देश की राजधानी अपराधों की राजधानी बन गई है। इस पर केन्द्र सरकार को जबाव देना चाहिए। मैंने सदन में नोटिस देकर गृह से दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर जवाब देने की मांग की है।