Excitel की तरफ से end-of-season सेल की शुरुआत की गई है। इसमें अगर कोई यूजर 9 महीने का रिचार्ज करवाएगा तो उसे 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। स्पेशल ऑफर की बात करें तो इसमें 18 OTT स्ट्रीमिंग सर्विस भी दी जा रही है और 150 लाइव टीवी चैनल भी मिलेंगे। स्पेशल ऑफर में खास सुविधाएं दी जाती हैं। ऑफर प्राइस की बात करें तो इसके लिए आपको 499 रुपए हर महीने देने होंगे। ऐसा करने पर आपको 300 Mbps
तक की स्पीड दी जाएगी।
एक बार प्लान खत्म होने के बाद यूजर्स को खुद ही 3 महीने एक्ट्रा दे दिए जाएंगे। अभी ये ऑफर उपलब्ध है और कोई भी यूजर इस ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकता है। 18 OTT प्लेटफॉर्म में Amazon
Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Alt Balaji भी मिलने वाला है। यही वजह है कि ये यूजर्स के लिए सबसे पसंदीदा नेटवर्क बन गया है। साथ ही कनेक्टिविटी भी आपको काफी अच्छी दी जा रही है।