Foxconn का नया प्लान

Posted on: 2024-09-25


iPhone समेत कई बड़े ब्रांड्स के फोन बनाने वाली Foxconn नया प्लान बनाने जा रही है। Foxconn भारत में फोन डिस्प्ले असेंबलिंग यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है। iPhone की डिस्प्ले में काफी मदद होने वाली है। क्योंकि यहीं से नई डिस्प्ले भी यूजर्स के स्मार्टफोन में फिट होने वाली है। इससे भारत को आर्थिक लाभ होगा और कंपनियों की लागत कम होगी। जबकि अन्य मैनुफैक्चरिंग यूनिट के लिए भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि Pegatron या Tata Electronics की तरफ से भी इस डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है। तमिलनाडु में इसकी नई यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट चेन्नई के पास होगी और Foxconn ने इसके लिए 500,000 स्क्वायर फीट एरिया लिया है।