नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले अवैध ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसते हुए परिवहन विभाग ने 114 ई-रिक्शों को क्रश कर दिया है। परिवहन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गैरकानूनी रूप से चल रहे ई-रिक्शों को जब्त किया था और इन्हें (ई-रिक्शों) बुराड़ी में इकट्ठा कर बीते शुक्रवार को जेसीबी से क्रश कर दिया है। परिवहन विभाग ने लगातार घटनाओं के बाद अपना पूरा फोकस अवैध ई-रिक्शों पर केंद्रित कर दिया है। दिल्ली में लगभग 1 लाख 60 हजार ई रिक्शा चलते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध ई-रिक्शा शामिल हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस और न परमिट।