अग्निवीर भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों सेे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

Posted on: 2024-08-01


नारायणपुर, 1 अगस्त । भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित आवेदकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर से सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। चयन परिणाम भारतीय थलसेना के वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में आयोजित होना है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण अन्तर्गत अभ्यर्थी को 1.6 किमी दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेन्सिंग बीम में चलना इत्यादि निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में जमा कर सकते है।