आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों से कंपनी ने सूचना दी हैं
की वह वीवो
V40 सीरीज़ के दो मोबाइल लांच करेगा
विवो V40 और विवो V40 प्रो | वीवो इंडिया ने अपने X हैंडल के ज़रिए बताया है कि वीवो V40
और वीवो V40 प्रो को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
क्या होंगे फ़ीचर्स?
वीवो V सीरीज़ के नए फ़ोन वीवो V30 लाइनअप के अपग्रेड के
साथ आएंगे । इनकी बैटरी 5,500mAh की होगी
एवं कैमरा Zeiss-ब्रांडेड के साथ आने की सम्भावना हैं
| यूजर्स को इन मोबाईल में काफी अच्छे कलर ओप्संस मिल जाएंगे | वीवो वी40 को ब्लू और टाइटेनियम ग्रे शेड्स में उपलब्ध कराया
जाएगा। प्रो मॉडल को अतिरिक्त लोटस पर्पल कलर में पेश किया जाएगा। पानी और धूल
प्रतिरोध के लिए उन्हें IP68-रेटेड बिल्ड होने की पुष्टि की गई है।
उन्हें 50-मेगापिक्सल
का फ्रंट कैमरा मिलेगा।पीछे की तरफ, वीवो वी40 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921
मुख्य सेंसर होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होगा, साथ ही 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX816 टेलीफोटो शूटर होगा जिसमें 2x
ऑप्टिकल ज़ूम और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।