सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश में
देहरा, हमीरपुर
और नालागढ़ तथा उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर के लिए मतदान हो रहा है। बिहार
में रूपौली, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, तमिलनाडु में विक्रवंडी और पंजाब में
जालंधर पश्चिम के लिए भी मतदान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो
गया। इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।