भारतीय मूल के मुरली पिल्लई सिंगापुर के मंत्रिमंडल में होंगे शामिल

Posted on: 2024-05-14


 सिंगापुर, 14 मई । भारतीय मूल के मुरली पिल्लई को सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के नए मंत्रिमंडल में कानून और परिवहन राज्य मंत्री नियुक्त किया जाएगा। इसकी घोषणा सोमवार को की गई।

जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय पिल्लई को एक जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी जबकि अन्य मंत्री 15 मई को शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ के सदस्य पिल्लई एक वकील हैं। भारतीय मूल के अन्य नेताओं में डॉ. विवियन बालाकृष्णन विदेश मामलों के मंत्री बने रहेंगे, के. षणमुगम गृह मामलों और कानून मंत्री रहेंगे और इंद्राणी राजा प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री रहेंगे।