आईपीएल : बेंगलुरु की जीत से बढ़ी इन टीमों की टेंशन

Posted on: 2024-05-13


बेंगलुरु । आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया गया। इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को पूरी तरह से चिंदा रखा है। जिसके कारण अन्य टीमों की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ गई है। आईपीएल 2024 में उनकी शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब उन्होंने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर ली है। इस सीजन लीग स्टेज में उन्हें अब सिर्फ एक मैच खेलना है। जिसके बाद उनकी किस्मत का कुछ फैसला हो सकेगा। 

इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इस दौरान रजत पाटीदार टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। वहीं विल जैक्स ने भी अपने 41 रनों की पारी और कैमरून ग्रीन ने 32 रनों के साथ अपना अहम योगदान दिया। एक समय इस मैच में ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम बड़ी आसानी के साथ 200+ का स्कोर बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी को कुछ ओवरों में शानदार कमबैक किया।